कार-बाइक भिड़ी…बाइक सवार मां-बेटा जख्मी

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुड़ियानी कोल्ड स्टोर के पास हुआ हादसा
दोनों चोटिलों को जिला अस्पताल लाया कार चालक
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुडिय़ानी में कोल्ड स्टोर के पास कार और बाइक में टक्कर लग गई। टक्कर लगने से बाइक सवार मां और बेटा चोटिल हो गए। कार स्वामी ने दोनों चोटिलों को दूसरे वाहन के जरिए चंपावत जिला अस्पताल पहुंचाया।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल की अपरान्ह एनएच पर चंपावत से करीब 5 किलोमीटर दूर टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही कार और चंपावत से टनकपुर की ओर जा रही बाइक के बीच टक्कर लग गई। दोनों वाहनों की भिड़ंत से दोनों बाइक सवार जख्मी हो गए। बाइक में पंकज कुमार (22) और पंकज की मां माया देवी (45) पत्नी मदन राम चोटिल हो गए। कार चला रहे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी रितेश कुमार सिंह ने दोनों घायलों को दूसरे वाहन से चंपावत जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद दोनों चोटिल खतरे से बाहर हैं।

error: Content is protected !!