
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी-स्वांला के पास कार खाई में लुढ़की, 3 घायलों को छुट्टी और 2 का चल रहा इलाज, काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी कार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी-स्वांला के पास एक कार एकाएक बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक परिवार के 5 लोग चोटिल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए टनकपुर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही कार (UK 05 8191) रविवार अपरान्ह NH पर अमोड़ी-स्वांला के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही कार में चालक सहित कुल 5 लोग सवार थे।
हादसे में पिथौरागढ़ निवासी मोहम्मद आरिफ (42) पुत्र मोहम्मद सददीक, सददीक की पत्नी साहिब प्रवीन (32), सददीक का 6 वर्षीय पुत्र अब्दुल्ला, 8 वर्षीय पुत्री इनाया नूर और पत्नी के भाई 26 वर्षीय मोहम्मद फैशल पुत्र मोहम्मद नईम चोटिल हो गए। सभी चोटिल यात्रियों को टनकपुर उप जिला अस्पताल भेजा गया। डॉ. जितेंद्र जोशी के मुताबिक साहिबा और उनके भाई मोहम्मद फैसल को गंभीर चोट आई हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

