श्रीनगर में हो रही थी SSB की कांस्टेबल की परीक्षा, मध्यप्रदेश का रहने वाला है आरोपी रामवृक्ष
देवभूमि टुडे
श्रीनगर/पौड़ी। एसएसबी कांस्टेबल परीक्षा में किसी अन्य के स्थान पर लिखित परीक्षा देने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच में शक होने पर एसएसबी अधिकारियों ने युवक से सख्ती से पूछताछ की, तो युवक ने सारा राज उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी युवक (रामवृक्ष (24) पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम बीच जिला मुरैना मध्यप्रदेश) कूट रचना के जरिए अपने फर्जी थम इम्प्रेशन, फर्जी फोटो कागजों में चस्पा की थी। अधिकारियों ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो युवक ने पूरी सच्चाई उगल दी। जिसके बाद एसएसबी सीटीसी सेंटर के अधिकारियों ने युवक को पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस इस मामले को संगठित अपराध मानकर इसकी जांच कर रही है, ताकि गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। आरोपी से पूछताछ एवं मोबाइल फोन की जांच में फोन में एसएसबी, बीएसएफ, आर्मी, सीआईएसएफ एवं अन्य के प्रवेशपत्र और कई किस्म के फोटोग्राफ एवं दस्तावेज मिले है। पुलिस के अनुसार युवक गलत दस्तावेजों के आधार पर अपनी गलत पहचान बताकर गलत दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हुआ था। आरोपी द्वारा लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा एवं किसी अन्य का स्किल टेस्ट, डाँक्यूमेंटेशन के फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर धोखाधड़ी की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसमें किसी गिरोह के होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। मामले की विवेचना एसआई विजय शैलानी कर रहे हैं।