NH पर पलटी बस…15 घायल, 4 रेफर…देखें घायलों की सूची

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई केमू की बस
बस में सवार लोग रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारी
हरिद्वार, कोटद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मुरादाबाद और पिथौरागढ़ के हैं घायल यात्री
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टिया के पास केमू की एक बस आज 10 अक्टूबर की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही बस (UK 04PA/2380) के सड़क पर पलटने से 15 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी 4 (मोनिका, तनवीर, नसरीन और विमल कुमार) हायर सेंटर रेफर यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। बस में चालक-परिचालक सहित 25 यात्री सवार थे। बस में सवार लोग रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारी बताए गए हैं और पिथौरागढ़ जा रहे थे।
सूचना पर पुलिस ने घायलों को आपात चिकित्सा सेवा 108 के जरिए टनकपुर उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां CMS डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ. ज्ञानेश्वर यादव, डॉ. मानवेंद्र शुक्ला, फार्मासिस्ट जेएस कुंवर, महेश भट्ट ने घायलों का इलाज किया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी 4 यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायलों का हालचाल जानने के लिए SDM आकाश जोशी, CO वंदना वर्मा, ARTO सुरेंद्र कुमार आदि अस्पतात पहुंचे।
घायल यात्री:
अंजलि (22) पुत्री राकेश पांडे हरिद्वार, तनवीर ठाकुर (19) पुत्र वीरेंद्र मुरादाबाद, रिया (21) पुत्री वीरेंद्र पंत हरिद्वार, अमीषा (21) पुत्री रणवीर सिंह कोटद्वार, मोनू (26) पुत्र प्रवीण सिंह मुरादाबाद, लक्ष्मी (30) पुत्री ऋषि ऋषिकेश, उषा (28) पुत्री मोहन सिंह थल पिथौरागढ़, मोनिका (24) पुत्री मोहन सिंह थल पिथौरागढ़, दिया (21) पुत्री मनदीप मुनस्यारी, अनंत शर्मा (25) पुत्र नरेंद्र शर्मा हरिद्वार और युद्धवीर सिंह (25) पुत्र कुंवर सिंह देहरादून।

error: Content is protected !!