NH पर बस डंपर भिड़े…बाल-बाल बचे मुसाफिर

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टियागूंठ के पास हुआ हादसा
लोहाघाट से बरेली जा रही थी लोहागढ़ डिपो की रोडवेज की बस, 25 यात्रियों को दूसरी बसों से बरेली की ओर भेजा गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टियागूंठ के पास रोडवेज की बस और डंपर में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कोई जन क्षति नहीं हुई। अल्बत्ता दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 24 मई के मध्यान्ह 12 बजे लोहाघाट से बरेली जा रही लोहाघाट डिपो की बस (UK 07TA 2948) एनएच पर बस्टियागूंठ के पास विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गई। बड़ी दुर्घटना बाल-बाल बची। दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है। रोडवेज की बस में 25 यात्री सवार थै। सभी यात्रियों को दूसरी बसों से बरेली की ओर भेजा गया।

error: Content is protected !!