

वन विभाग की टीम ने धौन के जंगल में आग लगाने के आरोपी को दबोचा
चंपावत के वन क्षेत्राधिकार दिनेश चंद्र जोशी ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन के पास के जंगल में आग लगाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ वन विभाग में कार्रवाई की है। चंपावत कोतवाली में शिकायत करने के साथ आरोपी ग्रामीण को पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
17 मई को चंपावत के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम (उप वन क्षेत्राधिकारी चतुर सिंह, वन दरोगा मोहित चौडाकोटी, वन आरक्षी हरीश जोशी) गश्त के लिए स्वांला जा रही थी। इसी दौरान स्वांला से पूर्व धौन के निकट के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए विभागीय कर्मी मौके पर पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि वनाग्नि बुझाने के दौरान एक व्यक्ति को जंगल में आग लगाते हुए देखा गया। तुरंत कर्मियों ने उस व्यक्ति को दबोच लिया। रेंजर के मुताबिक पूछताछ में आग लगने वाले व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण राम बताया। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि कोतवाली में शिकायत दर्ज करने के साथ ही आरोपी कृष्णा राम को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।


