आज से होंगे CM उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन मुकाबले

17 वर्ष से 23 वर्ष तक के 4 आयु समूहों में होंगे खेलकूद, हर आयु वर्ग के चयनित 25 बालक व 25 बालिकाओं को 2 हजार रुपये महीने की छात्रवृत्ति दी जाएगी

देवभूमि टुडे

Iiचंपावत। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन कार्यक्रम योजना 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता आज 5 अगस्त से शुरू होगी। जिला प्रशासन, शिक्षा और क्रीड़ा व युवा कल्याण विभाग की और से आयोजित बालक और बालिकाओं की 4 दिवसीय ये प्रतियोगिता ग्रामीण और शहरी वर्ग में होगी। हर आयु वर्ग के चयनित 25 बालक व 25 बालिकाओं को 2 हजार रुपये महीने दिए जाएंगे।

उप जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि 5 व 6 अगस्त को शहरी क्षेत्रों चंपावत, लोहाघाट व टनकपुर के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता चंपावत के गोरलचौड़ मैदान, लोहाघाट जीआईसी मैदान व टनकपुर के स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से होगी। जबकि 7 व 8 अगस्त को चारों विकासखंडों की प्रतियोगिताएं होंगी। चंपावत गोरलचौड़ मैदान, लोहाघाट जीआईसी मैदान, बाराकोट वन पंचायत मैदान व पाटी जीआईसी मैदान में होंगी। 14-17, 17-19, 19-21 व 21-23 वर्ष आयु समूह में होने वाली प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वाँलीबाँल, फुटबाँल, बास्केटबाँल, हाँकी, टेबल टेनिस, कबड्डी होंगे। बैटरी टेस्ट, 30 मीटर फ्लाइंग रन, मेडिसन बाँल पट, 6 गुना 10 मीटर शटल रन, वर्टिकल ज़ंप, 800 मीटर रन के जरिए खिलाड़ियों का परीक्षण होगा। CM

error: Content is protected !!