शारदा में राफ्टिंग पर ब्रेक… राफ्टिंग प्वाइंट की राह टूटी

एक सप्ताह में देहरादून व लखनऊ से आए 12 पर्यटक राफ्टिंग किए बगैर लौटे
पिछले दिनों की बारिश से टूटा 200 मीटर का रास्ता
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर चरण मंदिर के पास राफ्टिंग प्वाइंट में पिछले दिनों हुई बारिश से टूटा 200 मीटर का रास्ता ठीक नहीं होने से शारदा नदी में राफ्टिंग शुरू नहीं हो पा रही है। इससे राफ्टिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को निराश लौटना पड़ रहा है। ‘Life Is Adventure’ के संचालक विनय अरोरा उर्फ मौनी बाबा ने बताया कि चरण मंदिर के पास राफ्टिंग प्वाइंट में नदी की ओर जाने वाला रास्ता पिछले दिनों हुई बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है। 200 मीटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राफ्ट नदी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उनका कहना है कि इन दिनों शारदा नदी का जलस्तर कम हो गया है और उन्हें राफ्टिंग कराने की अनुमति भी मिल गई है। लेकिन रास्ता खराब होने के कारण नदी में राफ्ट ले जाने और पर्यटकों को नदी तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। मौनी बाबा ने क्षतिग्रस्त मार्ग को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है। टनकपुर स्थित चरण मंदिर से बूम तक करीब 13 किमी के नदी क्षेत्र में राफ्टिंग की जाती है। जिसमें लखनऊ, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, गोला, दिल्ली, रुद्रपुर से आने वाले पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठाते हैं। पिछले एक सप्ताह से यहां देहरादून, लखनऊ से राफ्टिंग के लिए आए 10 से 12 पर्यटकों को राफ्टिंग का लुत्फ उठाए बगैर लौटना पड़ा।

error: Content is protected !!