12 सितंबर की अतिवृष्टि में टूटी धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क में चौड़ी हुईं दरारें और संकरी हुई सड़क
देवभूमि टुडे
चंपावत/भिंगराड़ा। दो माह पूर्व 12 सितंबर की अतिवृष्टि में टूटी धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क अब भिंगराड़ा सहित कई गांवों के लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है। सड़क की दरारें गहरी होने और सड़क के सकरी होने से वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जोखिम को देखते हुए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।
दो महीने पहले हुई भारी बारिश से भिंगराड़ा में न केवल एक धर्मशाला जमींदोज हो गई थी, बल्कि पास के ही ऐड़ी मंदिर के पास से गुजरने वाली धूनाघाट-रीठा साहिब रोड भी क्षतिग्रस्त हुई थी। दो माह में सड़क की मरम्मत तो नहीं हो सकी, उल्टे अब सड़क की हालत और अधिक खराब हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता व सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर जोशी, दीपक शर्मा, सीएस भट्ट सहित कई नागरिकों का कहना है कि सड़क की दरार चौड़ी होने के साथ सड़क के संकरे होने से न केवल वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है, बल्कि पैदल आने-जाने में भी दुश्वारी बढ़ी है। हल्द्वानी से लोहाघाट होते हुए रीठा साहिब जाने वाली बस सेवा पर भी खतरे बढ़ गए है।