
टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क बाटनागाड़ में मलबा आने से बंद
नेपाल सीमा से लगे चूका सहित आसपास के गांवों का आवागमन भी बाधित
मार्ग को खोलने के लिए लगी हैं एक जेसीबी और दो पोकलेन मशीनें
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मलबे ने मां पूर्णागिरि धाम को जाने वाले मार्ग की राह रोक दी है। मलबा आने से आज 9 सितंबर की सुबह से बाटनागाड़ में अवरोध है। इसके चलते मां पूर्णागिरी देवी दर्शन जाने और लौट कर आने पर असर पड़ा है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क बाटनागाड़ में मलबा आने से बंद है। इस कारण पूर्णगिरि देवी दर्शन की आवाजाही प्रभावित हुई है। साथ ही इस सड़क के बंद होने से नेपाल सीमा से लगे चूका सहित आसपास के गांवों का आवागमन भी कट गया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभिमंता लक्ष्मण सिंह सामंत के मुताबिक सड़क को खोलने के लिए एक जेसीबी और दो पोकलेन लगाई गई हैं।



