नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश को जाने वाली सड़क साढ़े 5 घंटे बंद…कठनौली में डंपर फंसा

बजरी लेकर चंपावत से तल्लादेश जा रहे डंपर के फंसने से बंद हुई थी सड़क
कलवर्ट का काम होने से संकरी हो गई थी सड़क
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र को जाने वाली सीएमटी (चंपावत-मंच-तामली) सड़क बिन बारिश और बिन मलबा आए भी शनिवार को करीब साढ़े 5 घंटे बंद रही। सड़क के दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। घंटों आवाजाही थमने से लोगों को दुश्वारी हुए। बाद में जेसीबी मशीन के जरिए डंपर को हटाया गया और फिर सड़क पर आवाजाही सुचारू हो सकी।
कठनौली के पास एकाएक 10 अगस्त पूर्वान्ह 11 बजे डंपर के फंसने से सीएमटी सड़क बंद हो गई। कठनौली में एक ओर कलवर्ट का काम चल रहा है, वहीं उसके समानांतर सड़क पर डंपर फंस गया। चंपावत की ओर से तल्लादेश बजरी लेकर जा रहे डंपर को हटाने के प्रयास नाकाम होने के बाद जेसीबी के जरिए डंपर हटाया गया। इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे सड़क खुली औरफिर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

error: Content is protected !!