जिला मुख्यालय से 61 किलोमीटर दूर तलियाबांज सहित आसपास के ग्रामीण बच्चों को दी पुस्तकें, PCS अधिकारी कफल्टिया ने डाली थी नागरिक पुस्तकालय की नींव
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिये पहाड़ समिति ने चंपावत जिले के पिछडे़ और दूर के गांव तलियाबांज के बच्चों को शिक्षण सामग्री दी। समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने क्षेत्र में जाकर पुस्तकालय का उपयोग करने वाले बच्चों को काँपी, किताब और पेन वितरित किए।
चंपावत से 61 किलोमीटर दूर तलियाबांज, धुरा और श्यामलाताल क्षेत्र के पुस्तकालय के बच्चों की जरूरतों की जानकारी लेने के साथ ही शिक्षण टिप्स भी दिए। चंपावत जिला में नागरिक पुस्तकालय की शुरुआत PCS अधिकारी और 2020 में टनकपुर के एसडीएम रहे हिमांशु कफल्टिया ने ग्रामीण और पिछड़े बच्चों के भविष्य को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देने के साथ पुस्तकों की उपलब्धता के मकसद से की थी। वर्तमान में चंपावत जिले सहित उत्तराखंड में 24 नागरिक पुस्तकालय संचालित हो रहे हैं। जिये पहाड़ समिति के जिला प्रभारी अनिल चौधरी ने बताया कि शिक्षण के अलावा समिति बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए भी प्रेरित कर रही है। कार्यक्रम में उनके साथ दरबान सिंह मेहरा, संदीप जोशी, रवि जोशी, मनीषा जोशी, अंकिता चौहान, बबीता जोशी, अमन जोशी, मनीष जोशी, अनुज जोशी, विकास चौहान, मोनू चौहान, प्रियांशु चौहान, विशाल चौहान आदि मौजूद थे।