ठंड से बचाव को चंपावत जिले में जले अलाव…

कल 9 दिसंबर को हुई हल्की बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड
चंपावत में 1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पहाड़ का पारा
देवभूमि टुडे
चंपावत। 9 दिसंबर को चंपावत जिले के पहाड़ी हिस्से की ऊंची चोटी पर हल्की बर्फबारी के एक दिन बाद तेज धूप के बावजूद ठंड में इजाफा हुआ। आज 10 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस था। वहीं प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए कदम उठाए हैं। बेसहारा लोगों के लिए रैनबसेरा में व्यवस्था की गई है। वहीं चंपावत जिले के प्रमुंख शहरों में अलाव का प्रबंध किया गया है। चंपावत, लोहाघाट, बाराकोट, पाटी के अलावा मैदानी क्षेत्र टनकपुर व बनबसा में भी अलाव जलने से लोगों को राहत मिल रही है।

error: Content is protected !!