गंभीर हालत में लोहाघाट से चंपावत रेफर, हमला करने वाले कारीगर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, दोनों कारीगर पीलीभीत जिले के बीलासपुर के रहने वाले
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट में बारात का खाना बनाने आए टैंट हाउस के दो कारीगरों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक कारीगर के पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर रूप से जख्मी कारीगर को हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों कारीगर पीलीभीत जिले के बीसलपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के हिरासत में लिया है। लोहाघाट नगर पालिका के बारात घर में बृहस्पतिवार देर रात टैंट हाउस के खाना बनाने वाले दो कारीगरों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बवाल बढ़ने पर कारीगर मुकेश (37) ने चाकू से दूसरे कारीगर हिमांशु तिवारी (24) पर वार कर दिए। हमले में हिमांशु बुरी तरह जख्मी हो गया। लोगों ने मुश्किल से झगड़ा शांत करवाया और घायल को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. करन ने बताया कि घायल के पेट, सिर और कंधे में चोट लगी है। प्राथमिक इलाज के बाद हिमांशु को हायर सेंटर चंपावत रेफर कर दिया गया। वहीं थाना प्रभारी चेतन रावत ने बताया कि आरोपी मुकेश को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। दूसरे पक्ष को भी थाने में बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों का झगड़ा खाने को लेकर हुआ है।