ग्राम व क्षेत्र पंचायतों में प्रशासकों की तैनाती पर पुनर्विचार का आग्रह किया
प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता फर्त्याल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला चंपावत का प्रतिनिधिमंडल
देवभूमि टुडे
चंपावत। ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायतों में प्रशासकों की तैनाती में संशोधन को लेकर ब्लॉक प्रमुख संगठन के चंपावत के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष और बाराकोट की निवर्तमान प्रमुख विनीता फर्त्याल के नेतृत्व में आज 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायतों में तैनात किए गए प्रशासकों की तर्ज पर क्षेत्र पंचायत में निवर्तमान प्रमुख व ग्राम पंचायतों में निवर्तमान प्रधानों को प्रशासक बनाने का आग्रह किया।
ब्लॉक प्रमुख संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता फर्त्याल का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत प्रतिनिधियों की भावना के अनुरूप सकारात्मक कदम उठाने के संकेत दिए हैं। संगठन का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समिति के गठन के बाद इंसाफ की आस है। इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी का आभार जताया है। प्रतिनिधिमंडल में चंपावत की निवर्तमान प्रमुख रेखा देवी और पाटी की निवर्तमान प्रमुख सुमनलता शामिल थीं।
शासन ने आज 4 दिसंबर को अपर सचिव युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों में प्रशासक की तैनाती संबंधी व्यवस्था के अध्ययन एवं नियमानुसार कार्यवाही को लेकर 9 दिसंबर तक संस्तुति करेगी।