


दुधपोखरा के सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद समारोह हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के दुधपोखरा के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पंचम के छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशु मंदिर के व्यवस्थापक रमेश गिरी और विजय कार्की ने कहा कि शिशु मंदिर ज्ञान के साथ संस्कार देने वाली संस्था के रूप में पहचान रखती है। उन्होंने बच्चों को अच्छा और समाज व देश के लिए काम करने वाला नागरिक बनने की प्रेरणा दी। शिशु मंदिर के पुरातन छात्र दिनेश जोशी ने अपने प्रारंभिक जीवन में शिशु मंदिर के संस्कारों की चर्चा की। विद्यालय के व्यवस्थापक रमेश गिरी ने बच्चों को हमेशा बड़ों की सीख को मानकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी ने विद्यालय के बच्चों को शुभाशीष दिया। प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र जोशी ने सभी अभिभावकों का आभार जताया। इस अवसर पर विमला जोशी, मनीषा जोशी, नीमा मेहरा, अनीता सामंत, बबीता जोशी, श्याम राम, कैलाश चंद्र जोशी आदि लोग मौजूद थे।




