पूर्णागिरि क्षेत्र में Black Out…40 घंटे से बत्ती गुल

तीर्थ यात्रियों के अलावा स्थानीय नागरिकों को भी हो रही है दुश्वारी, बाटनागाड़ भी बन रहा सिरदर्द
पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति है बाधित
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र पिछले 40 घंटों से अंधेरे में है। बिजली गुल होने से न केवल पूर्णागिरि धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को दुश्वारी हो रही है, बल्कि यहां के गांवों के लोगों को भी अंधेरे में रात काटनी पड़ रही है।
पूर्णागिरि धाम के व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता पंडित राजेंद्र तिवारी ने बताया कि बूम से लेकर समूचे पूर्णागिरि क्षेत्र में 29 जून की रात 7 बजे बाद से बत्ती गुल है। बिजली नहीं होने से न केवल बूम, ठुलीगाड़, भैरव मंदिर, मुख्य मदिर क्षेत्र में रात में अंधेरा हो रहा है, बल्कि मोबाइल नेटवर्किंग की भी समस्या पैदा हो रही है। तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को इस वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्णागिरि क्षेत्र के सेलागाड़, जमराड़ी, चंद्रिका खटीक गांवों के लोगों की भी परेशानी बढ़ रही है। पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने ऊर्जा निगम से जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू करने का आग्रह किया है।
क्या कहते हैं अधिकारी:
UPCL के टनकपुर के उपखंड अभियंता मयंक भट्ट का कहना है कि पेड़ गिरने से पूर्णागिरि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है। पेड को हटा दिया गया है। खामी को दूर करने के लिए विभाग की टीम लगी है। साथ ही पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाड़ की खराब स्थिति से भी मरम्मत काम प्रभावित हो रहा है।

error: Content is protected !!