BJP का स्थापना दिवस…सभी बूथों में होंगे कार्यक्रम

जिला प्रभारी वीरेंद्र वल्दिया ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली، संयोजक व सह संयोजक बनाए
डॉ۔ बीआर आंबेडकर जयंती पर एक सप्ताह तक होंगे कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। भाजपा के चंपावत जिला प्रभारी वीरेंद्र वल्दिया ने कहा कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस हर बूथ में मनाया जाएगा। इसी तरह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को एक सप्ताह तक मनाया जाएगा।
चंपावत BJP के जिला कार्यालय में 3 अप्रैल को जिलाध्यक्ष गोविंद सामत की अध्यक्षता और वरिष्ठ नेता मुकेश कलखुड़िया के संचालन में हुई बैठक में जिला प्रभारी वीरेंद्र वल्दिया ने बताया कि राष्ट्रीय अभियान के तहत भाजपा के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने के अलावा 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के तहत एक सप्ताह तक उनके विचारों को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इन कार्यकमों के लिए वरिष्ठ नेता मोहित पाठक को संयोजक और दीपक जोशी को सह संयोजक बनाया गया है।
बैठक के दौरान उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बनाए गए श्याम नारायण पांडेय का स्वागत किया गया। बैठक में पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, बाराकोट क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्लाल, चंपावत के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल, हरगोविंद बोहरा, प्रकाश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, सुभाष बगौली, रामदत्त जोशी, भाजयुमो के निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, कृष्णानंद जोशी, विकास साह सहित तमाम मौजूद थे।

error: Content is protected !!