BJP बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार…मंत्री टम्टा ने गोविंद वर्मा के पक्ष में किया रोड शो

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का दावा-निकाय चुनाव में प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करेगी BJP
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निकायों के चुनाव में उत्तराखंड में शानदार प्रदर्शन करेगी। अल्मोड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दोनों नगर निगमों सहित सभी सीटों पर पार्टी का अध्यक्ष काबिज होगा। लोहाघाट में नगर पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद वर्मा के रोड शो में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि वर्मा की लोकप्रियता और सर्वसुलभता के चलते वे रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी।
चंपावत जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा के पिता और भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा मंत्री हयात सिंह माहरा की वार्षिक श्राद्ध (पहली पुण्य तिथि) पर बाराकोट के इंद्रपुरी पहुंच मंत्री अजय टम्टा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में लोहाघाट में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा के पक्ष में जनसंपर्क कर भारी मतों से विजयी दिलाने की अपील की। कहा कि नगर निकाय में जीत के साथ लोहाघाट में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। मंत्री ने कहा गोविंद वर्मा के पालिकाध्यक्ष बनने से लोहाघाट नगर का एक ऐसा आदर्श नगर बनेगा। जिसकी मिसाल पूरे प्रदेश में ही नहीं, देश में दी जाएगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले और नगर निकाय चुनाव को लेकर उनमें जोश भरा। मंत्री टम्टा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद प्रत्याशियों का चयन किया जाता है। पार्टी में हर कार्यकर्ता का सम्मान है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चंपावत आदर्श जिला बनने की ओर अग्रसर है। पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होने जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ नेता सतीश पांडेय, मोहित पाठक, दीपक ओली, सचिन जोशी, राजू गढ़कोटी, योगेश मेहता, सतीश खर्कवाल, राजू बिष्ट, गिरीश कुंवर, बलवंत गिरी, निर्मला अधिकारी, रेनू गड़कोटी, चंद्रकला मेहरा, लता वर्मा, दीपक सुतेड़ी, राजू बिष्ट सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

error: Content is protected !!