टनकपुर डिग्री काँलेज तीसरे दिन भी अनशन पर डटे रहे, सीएम कैंप कार्यालय के अधिकारी भी छात्रों से मिले
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने, छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपित शिक्षक के कार्यों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठे ABVP कार्यकर्ताओं का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारी छात्रों को BJP के कई नेताओं का समर्थन मिला।
अनशन पर बैठे समीर सिंह, मनीष सिंह बिष्ट, सौरभ पांडेय का डाँक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। ABVP कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। बृहस्पतिवार को भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के कुमाऊं संयोजक नरेश सकारी, भाजपा की जिला कार्यकारिणी सदस्य रुचि धस्माना, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी ने ABVP कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर समर्थन दिया। आंदोलनकारी छात्रों से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने भी मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही प्राचार्या से मुलाकात कर शीघ्र ही छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। वहीं टनकपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल और कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा ने भी आंदोलनरत छात्रों से मुलाकात की। ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, नितिन मंगला, सुमित बोहरा, हिमानी, भावना, रुचि, मानसी, नितिन, नवाज, रोहन गड़कोटी, दीपांशु बिष्ट, भूमिका, चेतन व अन्य छात्र उपस्थित रहे। उधर उच्च शिक्षा निदेशालय ने डाँक्टर आरोपित प्राध्यापक को अपना पक्ष रखने के लिए हल्द्वानी बुलाया है।