पूर्व सांसद और वर्तमान में उत्तराखंड बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण परिषद के अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता
कृषि उत्पादकों का जैविक प्रमाणीकरण कर किसानों की आय बढ़ा रहा परिषद, नकल के खिलाफ सख्त है सरकार
देवभूमि टुडे
चंपावत। नैनीताल के पूर्व सांसद और वर्तमान में उत्तराखंड बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण परिषद के अध्यक्ष बलराज पासी ने कहा कि कृषि उत्पादों के जैविक प्रमाणीकरण के क्षेत्र में तेजी से काम किया जा रहा है। चंपावत में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी के प्रतिष्ठान तिवारी होटल एंड रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जैविक प्रमाणीकरण के जरिए किसानों की आमदनी को बढ़ाने में मदद कर रही है। इसके बावजूद यदि किसी को प्रमाणीकरण संबंधी कोई दिक्कत हो, तो वे सीधे उनसे बात कर सकते हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि सभासद से लेकर निकायों के प्रमुखों तक नगर निकाय के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। इसके लिए भाजपा ने संगठनात्मक तैयारी कर ली है। पूर्व सांसद पासी ने दावा किया कि 10 जुलाई को होने वाली दोनों (बदरीनाथ और मंगलौर) विधानसभा सीटों के उप चुनाव में जीत दर्ज करेगी। केंद्र और प्रदेश की सरकार ने लगातार जनहित में काम कर लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा से तीर्थाटन के जरिए अर्थव्यवस्था भी बढ़ रही है। ऑलवेदर रोड के विस्तार से यात्रा सुगम हुई है। दिल्ली-देहरादून का सफर अब दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। जल्द ही कर्णप्रयाग तक ट्रेन पहुंच जाएगी।
भाजपा नेता पासी ने कहा कि नीट-यूजी पेपर लीकेज मामला गंभीर है। परीक्षाओं में धांधली को रोकने से लेकर साफ सुथरी परीक्षा कराने के लिए केंद्र सरकार हर मुमकिन कदम उठा रही है। परीक्षा की पवित्रता को भंग करने में बहुत बड़े माफिया लिप्त थे। सरकार इस माफियातंत्र को तोडऩे का काम कर रही है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक को भी बदला गया है। उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। इन सबके अच्छे परिणाम जल्द दिखने लगेंगे। वहीं उत्तराखंड सरकार ने नकल पर रोक के लिए सख्ती से काम किया है। आरोपियों को जेल भेजने से लेकर उनकी संपत्ति को जब्त किया गया है। वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडे, ललित देउपा, आनंद सिंह अधिकारी आदि मौजूद थे।