बिशंग महोत्सव…सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम  


देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। बिशंग महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जानेमाने कलाकारों की प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जीआईसी कर्णकरायत परिसर में महोत्सव समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह करायत की अध्यक्षता में सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ डाँ. रमेश चंद्र मुरारी ने किया। उत्तराखंड की लोक गायिका खुशी जोशी ने-मां कड़ाई देवी की महिमा पर शानदार भजन प्रस्तुत कर समा बांधा। इसके बाद लोक गायक जितेंद्र तोम्क्याल और खटीमा की पुष्कर महर एंड टीम ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, नेपाली गीतों की प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समां बांधा। सामान्य ज्ञान, सुलेख, भाषण के अलावा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता हुई। इस अवसर बृजेश माहरा, डाँ. महेश ढेक, पवन करायत, हरीश मुरारी, नीतिन मुरारी, देवेंद्र बोहरा, माही करायत, इंदर ढेक, राजू फर्त्याल, दीपक करायत, सोम करायत, रोहन बिष्ट, सागर ढेक, भुवन माहरा, दीपक करायत आदि मौजूद थे। महोत्सव के दौरान रविवार को मेहंदी, मटका फोड़ और क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन होगा। 

error: Content is protected !!