11 दिनों में दूसरी वारदात से खौफ में क्षेत्र के लोग
नाले के उफान में 9 अगस्त को बही जीप में 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक किशोर का अभी तक सुराग नहीं लग सका
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाले पर एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते बचा। 19 अगस्त की रात तकरीबन 9 बजे किरोड़ा नाले के तेज बहाव में एक बाइक बह गइ। बहाव के बीच संतुलन खोने के बाद बाइक सवार तेजी से बाइक छोड़ नाले से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। इससे करीब 11 दिन पूर्व 9 अगस्त को किरोड़ा नाले में एक जीप के बहने से खटीमा के दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि हादसे में लापता 9 साल के एक किशोर का सुराग नहीं लग सका।
20 अगस्त की रात करीब 9 बजे किरोड़ा नाला पार करने के दौरान एक बाइक अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई। बाजार से अपने घर गैडाखाली जाते वक्त बाइक में सवार दो लोग दीपक कुमार (36) व महेश कुमार (32) निवासी गैडाखाली ने बाइक छोड़ कूदकर खुद को पानी की चपेट में आने से बचा लिया। शोर मचने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाइक सवारों से हालचाल जाना। जिस पर नाले में बाइक बहने की बात सामने आई। अलबत्ता बाइक नाले से कुछ दूरी पर मिल गई।