टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिपनटाँप के पास हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिपनटाँप के पास बाइक रपटने से दो युवतियां जख्मी हो गईं। दोनों घायलों को आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक युवती की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद डाँक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि दूसरी युवती का इलाज टनकपुर अस्पताल में ही चल रहा है।
ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा की गोसीगुवा गांव की रहने वालीं 19 वर्षीय दिया भंडारी और टनकपुर के वार्ड नंबर दो निवासी 19 वर्षीय दिया सुगरा घूमने के लिए बाइक से टनकपुर से टिपनटाँप जा रही थी। पूर्वान्ह करीब 11 बजे उनकी बाइक टिपनटाँप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों युवतियां बुरी तरह से घायल हो गईं। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दिया भंडारी को हायर सेंटर भेजा गया है। जबकि दूसरी घायल युवती का टनकपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।