

सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलपथ के पास जानवर बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
नेताजी नगर रुद्रपुर निवासी राजेंद्र कोहली का पांव फैक्चर देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलपथ के पास बाइक रपटने से मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रहा एक श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल व्यक्ति का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम मां पूर्णागिरि के दर्शन कर बाइक से लौट रहा श्रद्धालु राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलपथ के नजदीक एक जानवर को बचाने के प्रयास में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चोटिल राजेंद्र कोहली (35) पुत्र जगत राम निवासी नेताजी नगर रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर को आनन-फानन में आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया। इलाज कर रहे डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि चोटिल राजेंद्र कोहली का पांव फैक्चर है। घायल श्रदालु का इलाज किया जा रहा है।


