


पूर्णागिरि सड़क पर हुआ हादसा
टनकपुर उप जिला अस्पताल में चल रहा है तीनों घायलों का इलाज
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पीलीभीत से बाइक में सवार होकर मां पूर्णागिरि के दर्शनों के लिए आ रहे दो श्रद्धालु विपरीत दिशा से आ रही एक स्कूटी से टकराने से भिड़ंत हो गई। इसके अलावा दूसरे वाहन का एक शख्स भी चोटिल हो गया। सभी घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। डॉ. आफताब अंसारी के मुताबिक सभी घायलों की स्थिति खतरे बाहर है।
पीलीभीत से बाइक में सवार हो हर्षित (34) पुत्र रमेश व सिमरन (24) पुत्री सुरेश निवासी सिरसा, हरियाणा मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच पूर्णागिरि सड़क पर टनकपुर से करीब 5 किमी. दूर उचौलीगोठ गांव के पास उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक स्कूटी से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार प्रकाश चंद्र (54) पुत्र भीम चंद्र निवासी चंदनी, बनबसा भी बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को टनकपुर अस्पताल लाया गया है। दुर्घटना का कारण स्कूटी सवार द्वारा बिना सिग्रल के एकाएक दूसरी दिशा में वाहन को मोड़ देना बताया जा रहा है। सभी घायलों के सिर और हाथ-पांव में चोटें आई हैं। इलाज कर रहे चिकित्सक आफताब अंसारी ने बताया कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।





