रीठा साहिब-कुलियालगांव सड़क परहुई वारदात
बगवाल से लौट रहे पुलिस कर्मी की बाइक रात में लुढ़की, सुबह मिली जानकारी
रीठा साहिब अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं, जिला अस्पताल पहुंचाया गया कर्मी
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। चंपावत से 75 किलोमीटर दूर रीठा साहिब-कुलियालगांव सड़क में एक पुलिस कर्मी की बाइक असंतुलित होकर नदी के पास गिर गई।19 अगस्त की रात हुई वारदात की जानकारी 20 अगस्त की सुबह मिली। रीठा साहिब थाने में डॉक्टर नहीं होने से जख्मी पुलिस कर्मी को चंपावत जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस कर्मी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
रीठा साहिब थाने का फॉलोअर राजू मटियाली (30) 19 अगस्त को देवीधुरा बगवाल देखकर लौट रहा था। तभी रात के वक्त उनकी बाइक बेकाबू होकर रीठा साहिब-कुलियालगांव सड़क से लुढ़क कर लधिया नदी के पास पहुंच गई। हादसे का पता नहीं लने पर पुलिस कर्मी रातभर वहीं पड़ा रहा। 20 अगस्त की सुबह वहां से गुजर रही कुछ महिलाओं ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और जख्मी पुलिस कर्मी को देखा, तो इसकी जानकारी थाने तक पहुंची। थाने से दरोगा तेज कुमार आनन फानन में घायल फॉलोअर राजू मटियाली को चंपावत जिला अस्पताल लाए। जहां पुलिस कर्मी का इलाज चल रहा है, लेकिन अभी हालत खतरनाक बनी हुई है। इमरजेंसी मेडिकल अधिकारी डाँक्टर रवि ने बताया कि घायल पुलिस कर्मी का CT स्कैन कराया जा रहा है। वहीं रीठा साहिब के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है।