
चंपावत जिले के बाराकोट ढुंगाजोशी की नलिनी जोशी बनी चार्टर्ड एकाउंटेंट
देवभूमि टुडे
चंपावत। बाराकोट के ढुंगाजोशी गांव की नलिनी जोशी ने प्रतिष्ठित CA (चार्टर्ड एकाउंटेंट) की परीक्षा पास की है। आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित यह परीक्षा तीन (फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल) स्तरों में होती है। ढुंगाजोशी गांव के चंद्रशेखर जोशी और विमला जोशी की बेटी नलिनी जोशी ने स्कूली शिक्षा हल्द्वानी केआर्यमन विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने एमकॉम और एलएलबी की डिग्री ली। और अब 6 जुलाई को घोषित सीए के परीक्षा परिणाम में उन्होंने शानदार सफलता हासिल की। इस कामयाबी से गदगद क्षेत्र के लोगों ने कहा कि नलिनी की सफलता पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों को प्रेरित करेगी।


