अवैध शराब संग खटोली का भुवन गिरफ्तार…आबकारी विभाग की कार्रवाई

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चल रहा है प्रवर्तन अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएन नवनीत पांडेय के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव के दौरान अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग के प्रवर्तन अभियान में बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई। जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय ने बताया कि 29 दिसंबर को चंपावत के मल्ली खटोली में भुवन सिंह को 54 पव्वे और 18 बोतल अवैध देशी मदिरा (कुल 23.22 बल्क लीटर) के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आबकारी विभाग का कहना है कि वर्तमान में जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ सघन प्रर्वतन अभियान चल रहा है। वर्तमान में अभियान के दौरान 82.56 बल्क लीटर अवैध मदिरा विभाग ने जब्त की है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 51693 रुपये है।

error: Content is protected !!