प्राथमिक इलाज के बाद घायल चालक को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया
देवभूमि टुडे भीमताल। नगर पालिका भीमताल के कूड़ा ट्रक में बुधवार शाम को चलते-चलते एकाएक आग लग गई। ट्रक धू-धू जलकर राख हो गया। आग चालक विजयपाल भी बुरी तरह से झुलस गया। उन्हें निवर्तमान चेयरमैन देवेंद्र सिंह चनातिया ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया।
बुधवार शाम को चालक विजयपाल कूड़ा निस्तारण कर वापस भीमताल को लौट रहा था तभी हल्द्वानी मार्ग के क्वैराली के पास अचानक कूड़ा वाहन ट्रक पर आग लग गई। चालक विजयपाल कुछ समझ पाता इससे पहले ट्रक से आग की लपटें उठनी लगीं। इससे ट्रक चालक के हाथ, मुंह और शरीर भी आग की चपेट में आ गया। जैसे ही वारदात की सूचना मिली निवर्तमान चेयरमैन देवेंद्र सिंह चनातिया ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल चालक विजयपाल की हालत खतरे से बाहर है। सूचना पर फायरब्रिगेड और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने की काफी कोशिश के बावजूद ट्रक राख हो गया।
टनकपुर में आग से धधका ट्रैक्टर, फायर ब्रिगेड ने बुझाया चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के शुरुआती बिंदु (पिथौरागढ़ चुंगी) में बुधवार शाम को अचानक एक खड़े ट्रैक्टर में एकाएक आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र के जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दीनदयाल के ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाया। अग्निशमन टीम की त्वरित कार्रवाई से आग से ट्रैक्टर को बडे़ नुकसान से बचा लिया गया। अग्निशमन टीम में लीडिंग फायरमैन श्याम सिंह, फायरमैन सुभाष जोशी, अजीत सिंह, चंचल सिंह, किरन जोशी, प्रिया दताल आदि शामिल थे।