धाम में भंडारा…पूर्णागिरि दरबार पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

मेले के शांति और निर्विघ्र संपन्न होने के साथ सभी के कल्याण के लिए की गई प्रार्थना
श्यामबेड़ा और रामबेड़ा की ओर से आयोजित हुआ भंडारा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेला 15 जून को संपन्न होने के ठीक एक सप्ताह बाद देवी दरबार में भैरव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा श्यामबेड़ा और रामबेड़ा की ओर से कराया गया। मेले के शांति और निर्विघ्र तरीके से संपन्न होने पर आयोजित इस भंडारे में कई हजार देवी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे से पूर्व हुए धार्मिक अनुष्ठान में पंडित मोहन चंद्र पांडे ने सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
भंडारे के आयोजन में पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, उपाध्यक्ष पंडित नीरज पांडे, सचिव पंडित सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित नवीन तिवारी, पंडित राजेंद्र तिवारी, पंडित जगदीश तिवारी, पंडित पंकज तिवारी, पंडित शेखर पांडे, पंडित महेश पांडे, पंडित भुवन पांडे, पंडित कैलाश पांडे, पंडित दीपू तिवारी आदि ने सहयोग किया।
इधर सरकारी मेलावधि निपटने के बाद सरकारी व्यवस्थाएं हटा ली गई है। वहीं मानसून की आहट भी होने लगी है। लेकिन इसके बावजूद बड़ी तादात में देवी के भक्त पूर्णागिरि दरबार पहुंच रहे हैं। 22 जून को भी 4 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने देवी दर्शन किए। वैसे मौसम को देखते हुए मंदिर समिति ने रात में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि 24 जून से 1 अक्तूबर तक रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।

error: Content is protected !!