सरकारी मेला के निर्विघ्र संपन्न होने के साथ जगत कल्याण के लिए मंदिर समिति ने आयोजित किया भंडारा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला 15 जून को संपन्न हो चुका है। मेले के शांति और निर्विघ्र तरीके से संपन्न होने पर 19 जून को यहां पूर्णागिरि मंदिर समिति की ओर से भैरव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि मेले के निर्विघ्र पूरा होने पर समिति हर साल भंडार कराती है। भंडारे से पूर्व हुए पूजन में सभी के कल्याण की कामना की गई।
भंडारे में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष पंडित नीरज पांडे, सचिव पंडित सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित नवीन तिवारी, पंडित मोहन पांडे, पंडित राजेंद्र तिवारी, पंडित पंकज तिवारी, पंडित शेखर पांडे, पंडित महेश पांडे, पंडित भुवन पांडे, पंडित कैलाश पांडे, पंडित दीपू तिवारी आदि ने सहयोग किया। वहीं सरकारी मेला संपन्न होने के बावजूद देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही अनवरत जारी है। वैसे अभी सरकारी तौर पर कुछ व्यवस्थाएं 22 जून तक बरकरार रखी गई है।