हिंग्लादेवी मंदिर में भंडारा आज…टनकपुर में निशान यात्रा भी निकलेगी

चंपावत के नागनाथ मंदिर में कल लगेगा भंडारा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत के हिंग्लादेवी मंदिर परिसर में आज 7 जून को भंडारा होगा। जबकि एक दिन बाद रविवार को तहसील कार्यालय के नजदीक नागनाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के भगवत शरण राय ने बताया कि हर साल की तरह हिंग्लादेवी मंदिर और नागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के विकास साह, नवीन लाल वर्मा, देवेंद्र वर्मा, राजेंद्र वर्मा, सनी वर्मा, सुनील साह, देवेंद्र तड़ागी, सुदर्शन साह, अशोक वर्मा, भानू तड़ागी, माधवानंद खर्कवाल, जय दत्त खर्कवाल आदि तैयारी में जुटे हैं। अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है।
वहीं टनकपुर में श्याम महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को नगर में निशान यात्रा अंकित करेगा। श्याम मित्र मंडल के मुताबिक 7 जून को खाटू श्याम के अंतर्गत प्राचीन श्याम संकीर्तन महोत्सव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद श्याम भक्त नगर में निशान यात्रा अंकित करेगा। भजन संध्या में नागालैंड निवासी, आयुषी राज व ट्विंकल शर्मा भजन प्रस्तुतियां करेंगे।

हिंग्लादेवी मंदिर।
Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: हिंग्लादेवी मंदिर में भंडारा आज…टनकपुर में निशान यात्रा भी निकलेगी, ID: 39483

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)





Find solutions in the manual
Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: हिंग्लादेवी मंदिर में भंडारा आज…टनकपुर में निशान यात्रा भी निकलेगी, ID: 39483

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Ad Group: Bottom Ad 1 (26)
Placement: Bottom Ad 1 (bottom-ad-1)





Find solutions in the manual
error: Content is protected !!