
राज्य निर्वाचन आयोग ने अगाह किया, कहा फिलहाल आयोग के स्तर पर जारी नहीं किया गया है त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का कोई कार्यक्रम
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में कुछ जगह चला दी झूठी और भ्रामक जानकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। फेक न्यूज लगातार सिरदर्द बन रही है। और पिछले कुछ समय से ऐसी ही फेक जानकारी कई सोशल मीडिया में भी जगह पा रही थी। इसके जरिए उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की तिथि की भ्रामक जानकारी दी गई थी। आम लोगों में गलतफहमी ना हो, इसके लिए आज 13 जून को बाकायदा राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेस नोट जारी करना पड़ा।
आयोग के प्रभारी संयुक्त सचिव कमलेश मेहता द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया में त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यक्रम प्रसारित हो रहे हैं। इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती निर्वाचन कार्यक्रम ना तो जारी किया गया है और नहीं उसके स्तर पर ऐसा कोई प्रस्ताव है।


