चोरों के निशाने पर मंदिर…

चंपावत के जौल के भगवती मंदिर व अमरूबैंड के संकटमोचन मंदिर से घंटियां चोरी
पुलिस से खुलासे की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत की जौल ग्राम पंचायत के मां भगवती मंदिर में चोरों ने शनिवार की रात कीमती घंटियों पर हाथ साफ कर लिया। इसी लेकर मंदिर के पुजारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
मंदिर के पुजारी पंडित नरेंद्र जोशी ने बताया कि वह हर रोज सुबह-शाम पूजा अर्चना करते हैं। 23 फरवरी की सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्हें मंदिर का दरवाजा खुला हुआ मिला। मंदिर में देखा, तो वहां से पीतल के दीपक और पांच घंटियां गायब मिलीं। उधर NH पर अमरूबैंड के संकटमोचन हनुमान मंदिर में भी शुक्रवार की रात चोरी हुई है। मंदिर के पुजारी पंडित देवीदत्त गहतोड़ी ने बताया कि शुक्रवार की रात मंदिर से एक बड़े घंटे सहित एक दर्जन से अधिक घंटियां अज्ञात चोरों ने चुरा ली हैं। इधर रविवार को मां भगवती मंदिर के पुजारी नरेंद्र जोशी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चल्थी पुलिस चौकी में तहरीर दी है। सूखीढांग के सामाजिक कार्यकर्ता पंडित शंकर जोशी ने बताया कि कुछ माह पूर्व झालाकुड़ी के भूमिया मंदिर में भी चोरों ने घंटियां चुरा ली थी, लेकिन आज तक चोरों का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने चोरियों का खुलासा करने की मांग की है। चोरी का सुराग नहीं लगने पर तल्लापाल विलौन संघर्ष समिति ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने नियमित पुलिस गश्त की भी मांग की है।  

error: Content is protected !!