बास्केटबॉल चैंपियन बनी ‘जबर्दस्त 4’ टीम

चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत बास्केटबॉल लीग के तत्वावधान में हुई प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। हर्षवर्धन प्रहरी के नेतृत्व वाली जबर्दस्त 4 टीम के खिलाड़ी अनुज जोशी, सजल महर, संजय जोशी विजेता रहे। सीनू खर्कवाल की अगुवाई वाली टीम बास्केट बडीज उप विजेता रही। इस टीम में प्रत्यूष सूंठा, डॉ. मनोज बोहरा और देवेंद्र राय शामिल रहे। तीसरे स्थान पर सिद्धार्थ प्रहरी, आदित्य अधिकारी, ऋषभ प्रहरी और तिलक प्रहरी की टीम रही। रेफरी लक्षित जोशी और पवन कुमार रहे।
मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। खेल आगे बढऩे का सुनहरा मौका देता है। गोरलचौड़ मैदान में द्वितीय बास्केटबॉल लीग का आयोजन हुआ। इस मौके पर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अजय नरियाल, खेल विभाग के मुन्ना राय, डॉ. गौरांग जोशी, डॉ. अनुपम कल्याणी, डॉ. रोहित प्रसाद, अनुज रावत, यश प्रहरी, मिताली जोशी, निकिता भंडारी, विनय कुमार, राहुल कुमार, इशिका भंडारी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!