OVERLOADING का खुला खेल…चल्थी, बस्टिया के बैरियर फेल, टनकपुर में पकड़े गए OVERLOAD डंपर

RBM ढो रहे 8 OVERLOAD डंपर सीज
20 वाहनों का 3.85 लाख रुपये का चालान
SDM व ARTO के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने चलाया चेकिंग अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चूका और चल्थी क्षेत्र से खनन की ओवरलोडिंग के लगातार लग रहे आरोपों के बीच अब प्रशासन भी सक्रिय हुआ है। ओवरलोडिंग और रॉयल्टी के बगैर खनन सामग्री लाते वाहनों के वीडियो वायरल होने और खनन संचालकों की यूनियन द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद पकड़धकड़ शुरू हो गई है। 3 दिसंबर की रात प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर 28 वाहनों पर कार्रवाई की। ओवरलोड करने वाले 20 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया। जबकि 8 वाहनों को सीज किया गया।
आरबीएम की चोरी कर रहे डंपर वाहनों पर प्रशासन और परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार की देर रात संयुक्त टीम ने टनकपुर के ककराली गेट में चेकिंग अभियान चलाया गया। चल्थी से ओवरलोड खनन सामग्री लेकर आ रहे डंपरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। 20 से अधिक डंपर वाहनों में क्षमता से ज्यादा आरबीएम भरा हुआ था। 20 वाहनों का चालान कर 3.85 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। 8 डंपर वाहनों को सीज किया गया। चेकिंग की जानकारी मिलते ही कई ओवरलोड वाहन रास्ते में ही खड़े कर दिए गए। इस कार्रवाई से ओवरलोडिंग के धंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। टीम में उप निरीक्षक आनंद, राजस्व उप निरीक्षक ललित कुमार, वीरेंद्र नेगी आदि शामिल थे। खास बात यह है कि जिस चल्थी क्षेत्र से RBM लाए जा रहे ओवरलोड वाहनों को दबोचा गया, वो वाहन चल्थी पुलिस चौकी के अलावा चल्थी और बस्टिया की वन चौकी को पार कर ककरालीगेट तक पहुंचे।

error: Content is protected !!