
टनकपुर नायकगोठ निवासी ग्राम विकास अधिकारी किशोर सिंह रावत ने ऋषिकेश AIIMS में दम तोड़ा
पिछले काफी समय से बीमार थे VDO रावत
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/बाराकोट। चंपावत जिले के बाराकोट विकासखंड के VDO (ग्राम विकास अधिकारी) किशोर सिंह रावत (45) का इलाज के दौरान मंगलवार रात को ऋषिकेश AIIMS में निधन हो गया। वे मूल रूप से टनकपुर के नायकगोठ के रहने वाले थे।
ग्राम विकास अधिकारी किशोर सिंह रावत पिछले काफी समय से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार आज 1 अक्टूबर की सुबह शारदा घाट में किया गया। मृतक की एक बेटी है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके निधन पर ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारी तपन गड़कोटी, पंकज मेहरा, प्रवीण भट्ट, एलएल वर्मा, जीत सिंह, विशाल सिंह आदि ने गहरा शोक जताया है।

