बाराकोट को लंबे समय बाद मिले BDO…प्रशासक फर्त्याल ने किया स्वागत

मोनिका पाल ने संभाल खंड विकास अधिकारी का कार्यभार
सरकारी योजनाओं के कारगर क्रियांवयन के दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। लंबे समय बाद बाराकोट को BDO (खंड विकास अधिकारी) मिल गए हैं। उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा में पिछले साल चयनित मोनिका पाल को बाराकोट के BDO का जिम्मा मिला है। उन्होंने इस पद का कार्यभार संभाल लिया है।
आज 4 मार्च को नवागत खंड विकास अधिकारी का क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल ने स्वागत किया। फर्त्याल ने क्षेत्र पंचायत के संचालन में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर निवर्तमान ज्येष्ठ ब्लाँक प्रमुख नंदबल्लभ बगौली, मंडल अध्यक्ष राकेश बोहरा, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष राजू अधिकारी आदि मौजूद थे। बाद में BDO पाल ने अधिकारी-कर्मियों की बैठक ले सभी को जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का कारगर क्रियांवयन कर पात्र लोगोंं को लाभ पहुंचाने को कहा।

error: Content is protected !!