बनबसा के डबल मर्डर केस के दोनों आरोपी पाए गए दोषी…जिला जज का आदेश


चार अप्रैल को सजा सुनाएगी अदालत

6 सितंबर 2014 को हुई थी बनबसा के धस्माना अस्पताल के दो कर्मियों की हत्या
आशीष धस्माना और ड्राइवर इदरीश है आरोपी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के बनबसा के डबल मर्डर केस में दोनों आरोपियों को दोषी पाया गया है। जिला जज कहकशा खान ने 30 मार्च को दोनों आरोपियों को कसूरवार ठहराया। सजा चार अप्रैल को सुनाई जाएगी। दोहरे हत्याकांड को करीब साढ़े नौ साल पूर्व अंजाम दिया गया था।
बनबसा के धस्मान अस्पताल के दो कर्मियों बरेली निवासी विजय गंगवार और निशा शर्मा की छह सितंबर 2014 को नृशंस तरीके से हत्या की गई थी। दोनों कर्मियों के सिर और हाथ-पांव कटी लाश नानकमत्ता के नानकसागर से बरामद हुए थे। 17 सितंबर 2014 को पुलिस ने वारदात का खुलासा किया था। हत्या के आरोप में अस्पताल के एमडी आशीष धस्माना और उसके नौकर इदरीश अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वारदात स्थल बनबसा होने की वजह से पुलिस ने केस ऊधमसिंह नगर जिले से चंपावत जिले शिफ्ट किया था।
अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने के बाद दोनों पक्षों की सुनवाई और गवाहों के बयान के बाद अदालत ने आरोपियों को दोषी करार दिया। जिला शासकीय अधिवक्ता विद्याधर जोशी ने बताया कि अदालत ने दोनों आरोपियों को कसूरवार पाया है। अदालत चार अप्रैल को सजा सुनाएगा। कसूरवार ठहराए गए दोनों व्यक्ति इस वक्त जेल में हैं।

error: Content is protected !!