NH पर रात को आवाजाही पर रोक…एडवाइजरी भी जारी

सुरक्षा के मद्देनजर चंपावत पुलिस का आदेश
मौसम, अत्यधिक बारिश के अंदेशे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला डेंजर जोन के चलते जारी की है सुरक्षा एडवाइजरी
नसीहत:बेहद जरूरी होने पर ही करें यात्रा, जाने से पहले रोड के हाल भी जान लें

देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम, अत्यधिक बारिश के अंदेशे और टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला डेंजर जोन के बीच पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। साथ ही टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत जिले के अंतर्गत आने वाले टनकपुर से घाट के हिस्से के बीच रात के वक्त वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने आज 5 अगस्त की शाम को ये आदेश जारी किए हैं।
NH के टनकपुर-चंपावत, चंपावत-टनकपुर, लोहाघाट-घाट और घाट-लोहाघाट हिस्से में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।
आम नागरिकों से अपील:
1 बेवजह यात्रा से बचें।
2 बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें और जाने से पूर्व सड़क की स्थिति की जानकारी जरूर लें।
3 बारिश और भूस्खलन के अंदेशे वाले क्षेत्रों में सतर्क एवं सावधान रहें।
आपातकालीन संपर्क नंबर ☎️ पुलिस कंट्रोल रूम: 112,
9411112984, 05965,230276 आपदा कंट्रोल रूम: 917895318895

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति।
error: Content is protected !!