पूर्णागिरि में कल से रात में नहीं हो सकेंगे देवी दर्शन

तीर्थयात्रियों की कम संख्या को देखते हुए पूर्णागिरि क्षेत्र के लोगों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर मंदिर समिति ने लिया निर्णय
सभी व्यापारियों से शाम 7 बजे के बाद तीर्थ यात्रियों को धर्मशाला से मंदिर नहीं भेजने की अपील की
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम में कल 2 अक्टूबर से रात में देवी दर्शन नहीं हो सकेंगे। रात को देवी धाम के कपाट बंद रहेंगे। ये निर्णय पूर्णागिरि मंदिर समिति ने लिया है। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों की कम संख्या को देखते हुए पूर्णागिरि क्षेत्र के लोगों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर ये निर्णय लिया गया है।
कल 2 अक्टूबर तक दरबार में रात 10 बजे तक देवी दर्शन हो सकेंगे। वहीं 3 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक दर्शनों पर रोक लगाई गई है। समिति अध्यक्ष पंडित तिवारी का कहना है कि 3 अक्टूबर से सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही देवी दर्शन हो सकेंगे। मंदिर समिति अध्यक्ष ने इस व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह करते हुए सभी व्यापारियों से शाम 7 बजे के बाद तीर्थ यात्रियों को धर्मशाला से मंदिर नहीं भेजने की अपील की है।

error: Content is protected !!