
राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश
आज शाम 6 बजे तक होगा निशानों का वितरण
देवभूमि टुडे
देहरादून/चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों के निशान के आवंटन पर लगाईग रोक को राज्य निर्वाचन आयोग ने हटा लिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि चुनाव निशानों का आवंटन 14 जुलाई अपराह 2 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक वितरित किए जाएंगे। शेष प्रतीक निशान कल 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य संपन्न होने तक बांटे जाएंगे। इससे पूर्व आयोग ने मामले की आज सोमवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई के चलते आवंटन पर आज सोमवार अपरान्ह 2 बजे तक के लिए रोक लगा दी थी।



