
बैल के हमले में कुछ समय पहले चोटिल हुई थी 65 वर्षीय मुन्नी देवी
टनकपुर अस्पताल ले जाने के लिए बकोड़ा से चूका तक डोली में ले गए
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। कल 12 अगस्त को बकोड़ा की बीमार कलावती देवी को 15 किमी डोली में ले जाया गया और एक दिन बाद 13 अगस्त को ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह रावत की मां को 7 किमी डोली से ले जा कर अस्पताल पहुंचाया गया।
ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी मां मुन्नी देवी (65) पत्नी नारायण सिंह रावत को कुछ दिन पहले बैल ने हमला कर जख्मी कर दिया था। तब इलाज कराया था। दुबारा अस्पताल दिखाना था, तो मौसम ठीक होने पर आज बुधवार को टनकपुर ले गए। बकोड़ा से 6 किमी दूर सीम तक डोली फिर 1 किमी आगे लघिया नदी के कुछ हिस्से को पोकलैंड से पार कर चूका गांव तक पहुंचाया गया। प्रधान ने बताया कि चूका से करीब 32 किमी दूर टनकपुर के अस्पताल में मां की चोट का इलाज कराया। उपचार के बाद राहत है। अलबत्ता मुन्नी देवी को टनकपुर में किसी रिश्तेदार के घर में रखा गया है। बकोड़ा गांव में आएदिन इस तरह की तस्वीर गांव तक रोड नहीं होने से है। अलबत्ता आज 13 अगस्त से ही रोड का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है।


