बाबा तरसेम हत्या कांडः हत्यारोपियों के चार मददगार पुलिस हिरासत में

बाबा तरसेम सिंह। (फाइल फोटो)

बाबा तरसेम हत्या कांडः हत्यारोपियों के चार मददगार पुलिस हिरासत में 28 मार्च को हुई थी नानकमत्ता डेरा कारसेवा प्रमुख की हत्या देवभूमि टुडे चंपावत/नानकमत्ता। रुद्रपुर पुलिस ने नानकमत्ता के डेरा कारसेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या आरोपियों के चार मददगारों को हिरासत में लिया है। उनके कब्जे से दो कार बरामद हुई हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों (शूटरों) की गिरफ्तारी पर ईनामी राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है।
28 मार्च की सुबह डेरा कारसेवा नानकमत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को दो अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने गोली से लहुलूहान कर दिया था। बाद में तरसेम सिंह की इलाज के दौरान खटीमा अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने दो बाइक सवारों के अलावा एक पूर्व आईएएस अधिकारी सहित तीन लोगों को हत्या के आरोप में नामजद किया है। लेकिन अभी तक इन आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है।
पुलिस ने खुलासे के लिए 11 टीमों का गठन किया था। पुलिस ने इस मामले में दिलबाग सिंह निवासी ग्राम कबीरपुर जिला शाहजहाँपुर, अमनदीप सिंह उर्फ़ काला निवासी बराजगत पीलीभीत, हरमिंदर ऊर्फ पिंदी निवासी रणधीरपुर शाहजहांपुर, बलकार सिंह निवासी ग्राम बाधेकंजा पीलीभीत को विभिन्न स्थानो से हिरासता में लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि इन गिरफ्तार लोगों से हत्या के खुलासे में मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!