राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे लोहाघाट के आयुष प्रथौली

इंफाल में 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होगी 68वीं राष्ट्रीय अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता
लेफ्ट आउट हैं VVMIC के इंटर के छात्र आयुष
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट VVMIC (विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज) के इंटर के छात्र आयुष प्रथौली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। VVMIC के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि आयुष का चयन उत्तराखंड की अंडर-19 फुटबॉल टीम में हुआ है। मणिपुर की राजधानी इंफाल में 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने वाली 68वीं राष्ट्रीय अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के लिए खेलेंगे।
लोहाघाट गुमदेश क्षेत्र के मूल निवासी डूंगर सिंह प्रथौली के बेटे आयुष ने इस साल इंटर की परीक्षा दी है। लेफ्ट आउट आयुष लोहाघाट में कोच नितेश ढेक के मार्गदर्शन में रोजाना तीन घंटे फुटबॉल का अभ्यास करते हैं। विद्यालय परिवार ने उनके चयन पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

आयुष प्रथौली।
error: Content is protected !!