मत करो नशाखोरी, पीड़ित हो रही नारी…

चंपावत में अधिकार मित्रों और नशा हटाओ जीवन बचाओ संगठन का जागरूकता अभियान
पोस्टरों के जरिए लोगों को दिया नशामुक्ति का संदेश
देवभूमि टुडे
चंपावन। चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नशा हटाओ-जीवन बचाओ अभियान ने पोस्टरों के जरिए नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया। अभियान के संयोजक सिप्टी जीआईसी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य और PLV अधिकार मित्र प्रकाश चंद्र जोशी शूल, गोपाल चंद्र पांडेय, योगेश बोहरा, रंजना पांडेय, मनीषा बोहरा, गीता भट्ट, सुनीता जोशी आदि ने नशा हटाओ, बेटी बचाओ, नशा हटायें-संबंधों को बचायें, मत करो नशाखोरी, पीड़ित हो रही नारी, नशे की मार-दुखी परिवार, नशा हटायें- बच्चों को बचायें आदि स्लोगनों से लोगों को नशामुक्त स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया। इस मौके पर अधिकार मित्रों ने बाल श्रम, बाल-विवाह, बाल अपराध, बालिका शिक्षा, नारी शोषण, मानव तस्करी, ड्रग्स एवं नशा निषेध सहित यातायात संबंधित कई कानूनी साहित्य वितरित कर जन जागरूकता प्रदान की। इस मौके पर रेनू गड़कोटी, सुमन, मोहिनी, तनुजा पांडेय, रेखा जोशी, दीपिका भट्ट, विनोद मेहरा, दीपक चौधरी, राजेंद्र जोशी, दीपक प्रसाद, नवीन आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!