टनकपुर के नायकगोठ में हुआ वाकया, हायर सेंटर ले जाते वक्त तोड़ा दम
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के
नायकगोठ गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की सर्पदंश से मौत हो गई। बरामदे में सोए बुआ और भतीजे दोनों को सांप ने काट लिया था। और हायर सेंटर ले जाते वक्त दोनों की मौत हो गई।
नायकगोठ में कुछ दिन पूर्व रेखा देवी (47) के भाई की मौत हो गई थी। सोमवार को वह नौवें दिन रिश्तेदार के घर आई थीं। खाना खाकर सभी सो गए। रेखा देवी और उनका भतीजा सूजल उर्फ सूरज (19) बरामदे में सोये थे। सुबह चार बजे दोनों को सांप ने काट लिया। परिजन दोनों को उप जिला अस्पताल टनकपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने पीड़ित परिवार के घर जाकर सांत्वना दी और अधिकारियों को मुआवजा सहायता देने के निर्देश दिए। सांप के काटने पर क्या करें:
सांप के काटने पर पीड़ित इनसान को थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दें ताकि जहर अंदर नहीं फैल सके।
पीड़ित इनसान को 10-15 बार गुनगुना पानी पीलाएं और उसे उल्टी करने को कहें। इससे सांप के जहर का असर कम होगा।
कंटोला की सब्जी अगर आसानी से मिल जाए तो उसे पीसकर उस जगह लगाएं जहां सांप ने काटा है। इससे जहर का असर कम होगा साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी नहीं होगा।
आप लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं।
सांप काटने पर तबीयत बिगड़ने का इंतजार नहीं करें बल्कि इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए मरीज को अस्पताल ले जाएं।
जिस जगह सांप ने काटा है उस स्थान को बिल्कुल नहीं हिलाएं।
ब्लीडिंग होने पर खून को बहने दें। खून रोकने के लिए बीटाडीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें और जितना संभव हो व्यक्ति को स्थिर रखें।
घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।
सांप के काटने के समय का ध्यान रखें।