गोली मारने की वजह व्यापारिक प्रतिद्वंदिता या कुछ ओर, गोली किसी करीबी व्यक्ति द्वारा मारे जाने की संभावना से भी इंकार नहीं
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। आपदा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाके के दौरे से करीब 12 घंटे पहले टनकपुर में अपराधिक वारदात हुई है। एक खनन कारोबारी को टनकपुर के नायकगोठ स्थित उनके घर में 8 जुलाई की रात करीब 11 बजे अनजान लोगों ने गोली मार दी। गोली मारने से बुरी तरह जख्मी कारोबारी को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया है।
टनकपुर के नायकगोठ निवासी और खनन कारोबारी दीपक सिंह बिट्ठल को 8 जुलाई को रात करीब 11 बजे उनके घर के आसपास गोली मार दी। लहूलुहान बिट्ठल को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाँक्टरों ने हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। गोली किसने मारी और क्यों मारी? गोली मारने के पीछे के कारणों की तलाश की जा रही है। आसपास के कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है घटना में नातेदार, रिश्तेदार या किसी करीबी का हाथ हो सकता। कोतवाल योगेश उपाध्याय का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी। अपराधी को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।