पाटी तहसील में राजस्व विभाग की कार्रवाई
सरकारी जमीन पर की गई तारबाड़ को हटाने के साथ तार को जब्त किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। अतिक्रमण के खिलाफ पाटी में तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की है। उप जिला मजिस्ट्रेट नितेश डांगर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण की गई 30 नाली जमीन से अतिक्रमण किया गया। अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
पाटी तहसील के चंद्रिका कोट में करीब 30 नाली जमीन पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त किया। इस जगह पर कुछ लोगों ने कुछ वक्त पूर्व तारबाड़ कर अवैध कब्जा किया था। तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा के नेतृत्व में गई टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ अतिक्रमण वाली जगह पर किए गए तारबाड़ को भी जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में राजस्व उप निरीक्षक जगदीश राम, वीरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, उषा राय और प्रियंका पांडेय आदि शामिल थे।